– पुलिस ने ६ शातिर चोरों को पकड़ा, चोरी का माल भी जप्त
अनोखा तीर, सिवनी मालवा। बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में 2 मास्टरमाइंड समेत 6 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 4 बाइक एक स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। चोरों ने अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो नाबालिग बालक चोरी की स्कूटी लेकर झकलाय नाके के पास देखे गए हैं। सूचना पर तत्काल झकलाय नाका के पास पहुंचकर दोनों नाबालिगों को पकड़ा गया। जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया, जिसके बाद चोरी हुई टीव्हीएस स्ट्रीक स्कूटी को जब्त किया गया। वहीं नाबालिक आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि जिन्होंने 09 जुलाई 2024 को रात में माइलैंड कंपनी के गेट के पास, कुटी पीथमपुर से एक काले लाल रंग की एचएफ डीलक्स बाइक चुरायी और फिर उसी रात में सेक्टर 1 पीथमपुर थाने के पीछे से एक काले लाल रंग की एचएफ डीलक्स बाइक चुरायी और उक्त दोनों बाइक को उन्होंने सिवनी मालवा में तवा कालोनी के खंडहर में छिपाकर खड़ी कर दी। फिर दोस्तों के साथ खातेगांव में बस स्टैंड के पीछे एक छोटी ज्वेलरी की दुकान में चोरी की, उसके बाद उनके द्वारा शिवपुर में घर के बाहर मेन रोड पर खड़ी एक महिन्द्रा कंपनी की सेन्चुरो बाइक चोरी की। उसके बाद में नर्मदापुरम में नर्मदा अपना अस्पताल वाली रोड पर सांई दर्शन मॉल से तीन नग मिक्सर मशीन और एक प्रिंटर का टोनर चोरी किए। उसके बाद में सोनखेड़ी के पास मेन रोड पर एक चाय की टपरी के बाहर से हम लोगों ने एक बजाज कंपनी की सीटी 100 बाइक चोरी की। उसके बाद में नर्मदापुरम में सांई दर्शन मॉल से दोबारा से एक साउंड मशीन, एक साउंड बॉक्स, एक सीपीयू, सात नग की बोर्ड, दो नग माउस और दो नग कंप्यूटर मॉनिटर चोरी किया। चोरी किया गया सामान पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस ने ललित कौशल पिता रामस्वरूप कौशल उम्र 18 साल निवासी लोधी मोहल्ला सिवनी मालवा, आलोक कुशवाहा पिता संतोष कुशवाहा उम्र 18 साल निवासी देवल मोहल्ला, सहित चार नाबालिक के खिलाफ धारा 35 (1-5) बीएनएसएस, 379 भादवि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया है। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उषा मरावी, उपनिरीक्षक नरेन्द्र लिल्होरे, सहायक उपनिरीक्षक रवीद्र मिश्रा, आरक्षक सुमित जाट, मनीष गुर्जर, मुकेश झाडे, अतुल विश्वकर्मा, राजकुमार, पवन तिवारी, राहुल राजपूत, दीपक प्रजापति की मुख्य भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 386

