देलाबाड़ी घाट पर 35 फिट गहरी खाई में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 45 से अधिक घायल तेज गति बनी दुर्घटना का कारण, बस में थी क्षमता से अधिक सवारियां

भैरुंदा/रेहटी:-सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले देलावाडी घाट पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 45 से भी अधिक यात्री घायल हुए। बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी। वाहन चालक घाट पर गति पर नियंत्रण नहीं रख सका। बस भोपाल से लाड़कुई जा रही थी। घटना सुबह 10 से 11 के बीच की है। घटना के बाद तत्काल घायलों को 28 घायलों को रेहटी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर घायलों को होशंगाबाद एवं भोपाल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक गुप्ता कंपनी की बस एमपी04पीए1333 सुबह 9 बजे के लगभग भोपाल से लाड़कुई के लिए निकली थी, लेकिन यह बस देलाबाड़ी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी सौरभ सैनी, यशी खंडेलवाल ने बताया कि जिस समय यह घटना घटी तब बस की गति अत्यधिक तेज थी। बस चालक भोपाल से ही तेज गति के साथ बस चल रहा था। घाट पर भी चालक ने अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रखा जिसके कारण बस सीधे खाई में जा गिरी। घटना के दौरान मुख्य सड़क से लेकर 35 फीट गहरी खाई तक बस ने चार से पांच पलटी खाई। इस दौरान कई यात्री सहम गए और जैसे तैसे बस से बाहर निकाल कर मुख्य सड़क पर आए। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी एवं तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं थी। देलावाडी घाट पर इसके पूर्व भी कई हादसे घटित हो चुके हैं। इसके बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा अपनी गति पर नियंत्रण नहीं रखा जाता। इसके अतिरिक्त भोपाल से भैरुंदा सड़क मार्ग पर लगातार कंडम बसों का आवागमन निरंतर जारी है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने बताया कि गुप्ता कंपनी की बस भोपाल आरटीओ कार्यालय से रजिस्टर्ड है और इसके पेपर तथा फिटनेस कंपलीट थे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!