तालाबों के किनारे आमजनों की आवाजाही रोकने के लिए अधिकारी तैनात

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी महेश बड़ोले ने अनुभाग में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए  टिमरनी क्षेत्र में तालाबों के आसपास नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होने ग्राम टेमागांव, डोलरिया, पोखरनी, बाजनिया, बिच्छापुर, रूंदलाय, नौसर, छीपानेर, गोंदागांव कला तथा करताना के तालाबों पर संबंधित हल्का पटवारी, सचिव, सहायक सचिव व कोटवार की ड्यूटी लगाई है।

Views Today: 2

Total Views: 108

Leave a Reply

error: Content is protected !!