खंडवा अकोला मीटर गेज रेल सेक्शन को सेंट्रल रेलवे में ट्रांसफर किया जाएं
– भुसावल मंडल में इसे शामिल करने की तैयारी
खंडवा:-साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद के जीएम अनिल कुमार जैन ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन और सीईओ को पत्र लिखकर खंडवा अकोट अकोला रेल खंड जो पूर्व मीटर गेज रेल मार्ग रहा है इस क्षेत्र को सेंट्रल रेलवे में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद इस क्षेत्र को भुसावल मंडल में शामिल करने की करवाई की जा रही है।
पूर्व सदस्य रेल समिति मनोज सोनी ने बताया कि सन 1958 में अजमेर को हैदराबाद से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए खंडवा अकोट अकोला मीटर गेज रेल मार्ग का निर्माण किया गया था। पूर्व में यह सेंट्रल रेलवे का हिस्सा ही था बाद में नांदेड़ डिवीजन बनने के बाद इस रेल खंड को साउथ सेंट्रल रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में शामिल किया गया। खंडवा अकोट अकोला रेल खंड सिकंदराबाद जोन में आता है। इधर खंडवा और अकोला रेलवे स्टेशन सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत कार्यरत है। तकनीकी और सुरक्षा की दृष्टि से और सिकंदराबाद का रेलवे स्टाफ अधिकतम आंध्र,और तेलंगाना क्षेत्र से होने से ट्रेनों के परिचालन आदि में दिक्कतों को देखते हुए। साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद द्वारा इस रेल खंड को सेंट्रल रेलवे में स्थानांतरित करने अनुरोध रेल बोर्ड से किया है। साउथ सेंट्रल रेलवे के जीएम अनिल कुमार जैन ने रेलवे बोर्ड को बताया कि साउथ सेंट्रल रेलवे और सेंट्रल रेलवे के बीच पूर्व में कई बैठकें हो चुकी है। जिसमे सेंट्रल रेलवे द्वारा खंडवा अकोट अकोला रेल खंड के साथ अकोला स्टेशन का अधिकार क्षेत्र को अपने रेल जोन में शामिल करने पर सहमति दे दी गई हैं। अतः इस रेल खंड को जल्द ही करवाई कर सेंट्रल रेलवे के अधीन स्थांतरित किया जाएं।
– खंडवा अकोला के बीच बचा हुआ गेज कन्वर्जन कौन करेगा? इस पर फंसा है पेंच
खंडवा अकोला के बीच 203 किमी गेज कन्वर्जन हों रहा है इसमें से खंडवा अमुल्लाखुर्द 54 किमी और अकोला अकोट के बीच 44 किमी गेज कन्वर्जन कार्य हो चुका है। शेष बचा 105 किमी अमुल्लाखुर्द से अकोट तक को गेज कन्वर्शन कार्य करना बाकी है। साउथ सेंट्रल रेलवे जिस स्थिति में है वैसे ही रेल खंड का ट्रांसफर करना चाहता है। जबकि सेंट्रल रेलवे का कहना है पूरा गेज कन्वर्जन कार्य पूरा करने का बाद ट्रांसफर हो। इसको लेकर रेलवे बोर्ड निर्णय करेगा की ये रेल खंड का ट्रांसफर किस स्थित में हो इसको लेकर मंथन चल रहा है।
Views Today: 2
Total Views: 132