अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं की जानकारी दी

schol-ad-1

मंदसौर:-जिला प्रशासन जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के तत्वाधान में इंडियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा अग्नि वीर वायु की भर्ती प्रक्रिया एवं उसकी विशेषताएं आदि की जानकारी हेतु जिले के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया । जिसमें 110 विद्यार्थियों को अग्नि वीर वायु की जानकारी इंडियन एयर फोर्स भोपाल के सार्जेंट राजीव खटाना और कॉरपोरल आकिब अमानउल्लाह ने विद्यार्थियों को प्रदाय की। इस जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर के अधिकारी एवं कर्मचारी, प्राचार्य, एनसीसी व समस्त शिक्षक उपस्थित थे। पब्लिसिटी ड्राइव में बच्चो से वायुसेना से सम्बन्धित प्रश्नोतर भी किये गये जिसमे बच्चो का उत्साहवर्धन करने हेतु उपहार प्रदान किये गये।

Views Today: 2

Total Views: 116

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!