-नर्मदा, कोलार, सीप, अजनाल सहित अन्य नदियां उफान पर
-कोलार नदी में बहा युवक, इंदौर सड़क मार्ग का कटा संपर्क
-ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
अनोखा तीर, भैरूंदा। शनिवार को सुबह से हुई मूसलाधार बरसात के चलते नर्मदा, कोलार, सीप, अजनाल नदी उफान पर आ गई। सीप नदी का पानी पुल व रपटे पर आने के कारण घंटे से भी अधिक समय तक इंदौर सड़क मार्ग बंद रहा। वही अजनाल नदी का पानी वासुदेव के चौक तक पहुंच गया, जिससे पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही बंद रही। सेमल पानी में भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। वही कोलार डेम के जलस्तर में भी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही हैं। लगातार बरसात होने की स्थिति में रात में ही डेम के गेट खोले जाने की संभावना है। एसडीएम के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। नर्मदा तटीय गांवों में विशेष निगरानी रखी जा रही हैं। पानी बढ़ने की स्थिति में ग्रामीणों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। बाढ़ के हालात को देखते हुए पुल पुलियों पर बेरीकेटिंग कर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि शाम 4 बजे के बाद बरसात थमने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
तेजी से बढ़ रहा कोलार व नर्मदा नदी का जलस्तर
नर्मदा तटीय गांवों में लगातार जारी मूसलाधार बरसात के कारण जल स्तर में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। नर्मदा के पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बरगी बांध के गेट खोले जाने की स्थिति भी निर्मित हुई हैं। होशंगाबाद में भी नर्मदा नदी खतरे के निशान के आसपास बह रही है। क्षेत्र के बाबरी, आंवा, बडगांव, नीलकंठ, मंडी, सीलकंठ, सातदेव, चौरसाखेडी, छीपानेर, रानीपुरा में भी नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है। दूसरी और कोलार नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से डेम के खुलने के आसार प्रबल हो गए हैं। कोलार डेम का जलस्तर शनिवार को शाम 6 बजे तक 458 मीटर पहुंच गया था। ऐसे में बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। कार्यपालन यंत्री ने इस संबंध में सूचना जारी कर नदी के आसपास निवास करने वाले गांव के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
उफनती कोलार नदी में कूदा युवक डूबा
रमपुरा-चकल्दी के बीच दोपहर में उफनती कोलार नदी में एक युवक ने छंलाग लगाई और देखते ही देखते वह डूब गया। नांदियाखेड़ा नरेला जोड़ पर रहने वाले कृष्णपाल पिता मेहताब सिंह मसकोले उम्र ३५ वर्ष दोपहर कोलार नदी पर बने पुल पर पहुंचा और और उसने छंलाग लगा दी। पहले तो लगा कि युवक नहाने के लिए नदी में पहुंचा है लेकिन देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया। युवक के नदी में डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
घंटों बाधित रहा मार्ग
मूसलाधार बरसात के कारण क्षेत्र का सड़क संपर्क ग्रामीण अंचलों के साथ ही इंदौर सड़क मार्ग से भी कट गया। इस दौरान कई घंटों तक मार्ग बाधित रहा। सीप नदी के पूर आ जाने से सेमलपानी पुल व पांडागांव नदी पर बना रपटा डूब गया। यही स्थिति वासुदेव में देखने को मिली। पल के दोनों और वाहनों की लंबी लग गई। वासुदेव में चौक तक पानी पहुंचने से हाहाकार मच गया। हालांकि बरसात बंद होने से 2 घंटे बाद ही स्थिति सामान्य हो गई।