अनोखा तीर, हरदा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस बस स्टैंड पर दिन भर सटोरिए का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं बस स्टैंड के पास अवैध कच्ची शराब बिकने के कारण नशेड़ियों का भी जमावड़ा बना रहता है। बस स्टैंड पर सुरक्षा के नाम पर कोई भी पुलिस जबान की डयूटी नहीं रहती है और ना ही पुलिस द्वारा बस स्टैंड जैसे स्थान पर कोई ध्यान दिया जाता है। शासन के मद से एक पुलिस चौकी बनी जरूर है, परंतु उसमें सिर्फ लोग शौच कर रहे हैं। पुलिस चौकी का भी डर नहीं है। ऐसे में वहां गंदगी इतनी है कि हरदा की सफाई की पोल खुल रही है। यदि पुलिस विभाग को वहां चौकी शुरू ही नहीं करना है तो जहां उन्हें जरूरत महसूस होती हो वहां रखवा दें। बस स्टैंड जैसी व्यस्थ जगह पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 46