नाराज किसानों ने एक बार फिर किया राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध,

schol-ad-1

मूंग की नहीं हुई धुलाई 5 दिनों से वेयरहाउस पर बैठे किसान

खातेगांव:-इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर किसानों ने लगाया लम्बा जाम। स्लॉट  बुकिंग की तारीख खत्म होने के कारण किसान उपज की ट्राली लेकर चार रोज से किसान  वेयरहाउस पर खड़ा लेकिन आज तक उनकी ट्रॉली नहीं तुली 25 तारीख तक उनका स्लार्ट बुक था लेकिन ट्राली नही तुली  इसके कारण किसानों ने एक घंटे तक चक्का जाम किया। किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम के कारण सड़क दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। किसानों के द्वारा चल रहे चक्का जाम के बीच एंबुलेंस का आगमन हुआ किसानों ने एंबुलेंस के लिए रास्ता खोला। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरविंद दिवाकर नेमावर थाना प्रभारी ने किसानों से चर्चा की किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया और कहा कि पिछले 5 दिनों से बारिश में पद्मावती वेयरहाउस पर हैं हमारी मूंग की ट्राली नहीं तुली। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्का जाम खोला।

Views Today: 2

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!