नरसिहंपुर:-कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मूंग उपार्जन केन्द्र पटेल वेयरहाउस मगरधा, उपार्जित सेवा सहकारी समिति लौकीपार का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थायें देखी और किसानों से चर्चा भी की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मूंग बेचने आये किसानों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने यहां सर्वेयर से किसान द्वारा लाये मूंग का परीक्षण कराया, जो मानक स्तर की पाई गई। निरीक्षण के दौरान समिति में बारदानो की पर्याप्त उपलब्धता पायी गई।
इसी तरह कलेक्टर ने वेयरहाउस करेली बस्ती देव वेयरहाउस कनवास और चौधरी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। सभी जगह पर्याप्त बारदाने एवं मानक स्तर की मूंग उपार्जन करना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर शुभम कुमार यादव, उप संचालक कृषि उमेश कुमार कटहरे, जिला विपणन अधिकारी मन्नू लाल कुसरे, उपायुक्त सहकारिता राजेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक वेयरहाउस आकाश तिवारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।