बालक छात्रावास में मनाया गुरुपूर्णिमा पर्व

schol-ad-1



अनोखा तीर, हरदा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास हरदा में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। बीएल गुर्जर सेवानिवृत व्याख्याता ने द्वीप प्रज्वलित कर माता शारदा का पुष्पमाला से पूजन किया। एसके पाटिल व्याख्याता डाइट व जितेंद्र पटेल डाइट आदि उपस्थित रहे। सेवानिवृत व्याख्याता बीएल गुर्जर का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएल गुर्जर ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा आदिकाल चली आ रही है। इससे छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होगा। इस पर्व को मनाने से छात्र अपनी संस्कृति को समझेंगे व नैतिक गुणों का विकास होगा। व्याख्याता श्री पाटिल ने कहा कि शिक्षा ऐसा धन है जितना खर्च करोगे, उतना ही बढ़ता जाएगा। आप मन लगाकर पढ़ाई करो ईश्वर आपको सफलता देंगे। छात्रों द्वारा भजन व कविता सुनाई  गई। मौके पर आरए पूषाम वार्डन, आरएल रावत  सहायक वार्डन, राधेश्याम, प्रियका राजपूत अतिथि शिक्षक व सभी छात्र उपस्थित रहे। विशेष भोज का आयोजन किया गया जिसमें खीर, पूड़ी, हलवा, आलू छोले की सब्जी, पापड़ सलाद आदि का भोजन वितरण किया।

Views Today: 4

Total Views: 192

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!