गुरु जीवन के मार्गदर्शक : सीमा निराला

schol-ad-1


-एकीकृत माध्यमिक शाला खेड़ीपुरा में मनाया गुरु पर्व

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला हरदा में शासन के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। स्कूल शिक्षिका श्रीमती सीमा निराला द्वारा कहा गया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा गुरु शिष्य परंपरा को पुन: स्थापित किए जाने हेतु अच्छी पहल की जा रही है। भारतीय समाज में गुरु शिष्य के रिश्ते की गहराई और पवित्रता ने के लिए गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। गुरु जीवन की हर समस्या का समाधान कैसे किया जाए सिखाते हैं, और अच्छे बुरे का ज्ञान सिखाते हैं। गुरु अपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्यों को समृद्ध करने के साथ साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव प्रेरित करते हैं। गुरु ज्ञान गौरव और गंतव्य का भान कराने के साथ ही हमारी जीवन यात्रा का मार्गदर्शन करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक शाला उड़ा के सहायक शिक्षक शैलेंद्र बांके उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुलाब उईके, रेखा सोनी, सुशील गुर्जर, अंजना पारे, रागिनी मिश्रा, सरला बांके, सविता शर्मा, दीपाली गोखले, किरण राठौड़, निर्मला मालवीय के सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 226

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!