केंद्रीय मंत्री ने दानापुर पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  


अनोखा तीर, हरदा। केंद्र सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने रविवार को खिरकिया में दानापुर- पुणे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने खिरकिया में 3 रेल गाड़ियों के स्टॉपेज स्वीकृत करने के लिए रेल मंत्री का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ.आरके दोगने,  पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत खनूजा और रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री उईके ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को खिरकिया में तीन नई रेल गाड़ियों दानापुर- पुणे एक्सप्रेस, अहमदाबाद- बरौनी एक्सप्रेस, तथा हैदराबाद – हिसार एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए बधाई दी। विधायक डॉ. दोगने ने इस अवसर पर कहा कि 3 नई ट्रेनों के खिरकिया में स्टॉपेज से नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खिरकिया वासियों को महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार की ओर जाने के लिए अब परेशानी नहीं होगी।

Views Today: 2

Total Views: 120

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!