कांटाफोड:-प्रतिवर्षानुुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय रामचरित मानस यज्ञ के साथ गुरूपूर्णिमा पर गुरूपूजन का आयोजन किया गया। संत श्री गुरूगोविन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शाल श्रीफल समर्पित कर गुरूगोविन्द संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने गुरूपूजन किया गया। गुरूपूजन के दौरान उद्योगपति शेलेष होलानी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश दुबे नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश अमोदिया ने संबोधित करते हुए जीवन मे गुरु की महत्ता को सारगर्भित करते हुए कहा कि जीवन मे गुरु का होना बहुत ही आवश्यक है गुरु के बिना ज्ञान का संचार नही होता है। जो हमे अच्छे विचारो से अवगत कराकर सदमार्ग पर चलने की राह दिखाए वही गुरु का स्वरूप होता है। उन्होंने बताया कि हमारे नगर मे संचालित श्री गुरूगोविन्द संस्कृत विद्यालय के माध्यम से संचालित विद्यालय मे विद्यार्जन कर रहे विद्यार्थी हमारी भारतीय संस्कृति को देश मे फैलाकर हमारी संस्कृति को जीवित रखेगे । हम सभी के सहयोग से विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा।भागवत प्रवक्ता एवं श्री गुरू संस्कृत विद्यालय संचालक पंडित नारायण शास्त्री के द्वारा रामायण की चौपाइयों पर स्वाहाकार के साथ मानस यज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष गुरूगोविन्द मंदिर पर किया जाता है इसी श्रंखला मे इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया। गुरूपूजन के दौरान आरसी तिवारी सत्यनारायण तिवारी श्रीनिवास तिवारी मुकेश राठौर ब्रजमोहन तिवारी हरिओम दिक्षित जगदीश पाराशर राजेंद्र भट्ट अनुराग पाराशर कमल तिवारी विजय जोशी राजेश चौबे आदि उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 64