अनोखा तीर, हरदा। शासन द्वारा वर्ष 2024- 25 को गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। रविवार 14 जुलाई को जिले की गौशालाओं में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एसके त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री गौरक्षा वर्ष कार्यक्रम के तहत बजरंगदास कुटी गोशाला समिति चिचोट छीपानेर सहित जिले की सभी गौशालाओं में गौपूजन कर समाज एवं सरकार के संयुक्त प्रयासों से गौरक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान गौशाला में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों पर बैठने वाले गोवंश को ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं, पशुपालकों, ग्रामीणों के सहयोग से सड़कों से हटाने पर चर्चा की गई, ताकि गौवंश को सड़क दुर्घटनाओं में घायल और मृत होने से बचाया जा सके। गौशाला में सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बीमार एवं घायल पशुओं का उपचार किया गया, साथ ही गौशाला में गायों में एफएमडी रोग से बचाओ हेतु टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर आगंतुकों ने गौशालाओं में गायों को चारा खिलाकर उनका पूजन किया। गौशाला में आयोजित इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गौसेवक, जन सामान्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने पौधरोपण कर वायुदूत एप पर पौधरोपण की फोटो भी अपलोड की।