छात्रावासों की व्यवस्थाएं सुधारें, छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान करें

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उन्होने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग हरदा डॉ. कविता आर्य को निर्देश दिए कि छात्रावासों की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करें तथा वहां निवासरत बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होने छात्रावासों में साफगसफाई, स्वच्छ पेयजल और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होने विभागीय छात्रवृत्ति का पात्र विद्यार्थियों को भुगतान समय पर कराने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि वन अधिकार अधिनियम के लंबित दावों का निराकरण कराएं। इसके लिए आवेदक ग्रामीणों से दस्तावेज प्राप्त कर उनका ऑफलाइन परीक्षण अवश्य कर लें। उन्होने छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराने के लिए भी जिला संयोजक को निर्देश दिए। बैठक में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. आर्य ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति के 13 विद्यार्थियों को 2.45 लाख तथा जनजाति के 2 विद्यार्थियों को 45 हजार रूपये स्वीकृत किए जा चुके है।

Views Today: 6

Total Views: 364

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!