अनोखा तीर, हरदा। खाद्य एवं औषधी विभाग के दल ने सोमवार को टिमरनी के बाबूजी किराना से पोहा, बैकिंग पावडर व बैकिंग सोडा, गजानन डेयरी से पेड़ा, कुंदा, बर्फी व नमकीन, राज भोजनालय से दाल, चावल, सब्जी तथा राजकुमार गुप्ता से गूंजे, समोसे व जलेबी के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि सैंपल जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भेजा जाएगा तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल भी उपस्थित थी।
Views Today: 2
Total Views: 90