सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार सुबह के करीब नो बजे पानतलाई के पास एक सड़क दुर्घटना में काबरा जिला बैतुल निवाासी लखन पिता सलकू काजली घायल हो गया। जिसको १०० डायल की मदद से टिमरनी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक के भाई मोतीलाल  काजली ने बताया कि लखन रनई गांव में मजदूरी करता है और परिवार सहित वही रहता है। वह किसी काम से अपने गांव काबरा आया था और वापस रनई जा रहा था। बाईक से वापस लौटते वक्त पानतलाई के पास एक पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसे सिर में गंभीर चौटे आई है। १०० डायल की मदद से टिमरनी शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया था जहां उसका उपचार किया गया। लेकिन खून बंद नहीं होने के कारण एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!