एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंत्री श्री लोधी ने किया पौधारोपण

अनोखा तीर, भोपाल। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  मध्य प्रदेश शासन धर्मेंद्र सिंह लोधी ने अपनी विधानसभा जबेरा के तेंदूखेड़ा नगर में एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री लोधी ने कहा कि आओ एक पेड़ मां के नाम मां की रक्षा करने और सतत जीवन शैली अपनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप पौधे का रोपण करें। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी अपने शहर को अपने प्रदेश को और देश को बेहतर बनाने में योगदान दें। अपनी मां के साथ उनके सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाईए, यह आपकी तरफ से मां को एक अनमोल उपहार होगा। पौधारोपण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, मूरत सिंह लोधी, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, सत्येंद्र सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं छात्र उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!