अनोखा तीर, हरदा। शहर के संस्कार स्कूल के पास से पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों के पास ८ पेटी अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। दोनो आरोपी शहर के मानपुरा के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संस्कार स्कूल के पास छिपानेर रोड पर दो लड़के अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली हरदा द्वारा तत्काल टीम तैयार कर उक्त स्थान को रवाना की। जहां पर आरोपी फराज पिता फाईक मोहम्मद उम्र 26 साल एवं कालू उर्फ करण पिता राजकुमार वंशकार उम्र 22 साल के पास से अवैध देशी शराब की 8 पेटी जब्त की गई। जिसकी कीमती 28 हजार रुपए आंकी जा रही है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही मे निरी प्रहलादसिंह मर्सकोले, सउनि संजय सिंह, प्रआर करण साहू प्रआर नितिन श्रीवास्तव, आर वीरेन्द्र राजपूत आर राहूल सैनिक सुरज एवं अरविन्द का विशेष योगदान रहा।
Views Today: 2
Total Views: 72