छुट्टी के दिन भी तुली मूंग, नहीं रखा जा रहा गुणवत्ता का ध्यान

schol-ad-1

 

मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर तुलाई कोई बंद

सेमरी हरचंद- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी में मूंग खरीदी प्रारंभ होते ही अनियमितताएं सामने आने लगी हैं। सप्ताह में दो दिन शनिवार एवं रविवार को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की तुलाई बंद रहती है समिति एवं वेयरहाउस संचालक को सभी नियम मालूम होने के बाद भी शनिवार सुबह से वेयरहाउस में मूंग की तलाई की जा रही थी वहीं महालक्ष्मी वेयरहाउस सेमरी हरचंद छुट्टी के दिन मूंग तुलाई हो रही थी जिसमें मिट्टी और फसल के डंठल कचरा मिला हुआ था। मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद जब समिति प्रबंधक एवं वेयरहाउस संचालक से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने तुलाई बंद कर दी। इस संबंध में जब समिति प्रबंधक से बात की तो बताया गया कि जो कल का माल था उसे अंदर करवा रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर एस राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि शनिवार, रविवार खरीदी कार्य बंद रहता है जिसमें तुलाई भी नहीं होती लेकिन धुलाई किया जा रहे माल कि अगर गुणवत्ता सही नहीं है तो हम उसकी जांच करवाएंगे।

Views Today: 2

Total Views: 214

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!