मोबाईल चोरों को मात्र 4 घंटे में किया गिरफ्तार

schol-ad-1
अनोखा तीर हण्डिया:-आषाढ अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने आये श्रद्वालूओऺ के मोबाईल छुडाकर फरार हुए 3 आरोपियों को हण्डिया पुलिस ने मात्र 4 घन्टे में गिरफ्तार कर लिया है। तथा उनके पास से ViVO कम्पनी के 3 मोबाईल जब्त किए हैं।
    हण्डिया पुलिस से मिलीं जानकारी के अनुसार हऺडिया नर्मदा स्नान के लिए रहटाखुर्द सेआये फरियादी अमन पिता अशोक नागले ने थाना सिबिल लाईन ने रिपोर्ट की में नर्मदा स्नान करने आया था।
जय भोले नाशते दुकान पर में खड़ा था तभी हाथ में रखा मेरा मोबाईल झटक कर 3 व्यक्ति फरार हो गये हैं।
फरियादी की रिपोर्ट पर अ.प.क्र./157 धारा 304/BNS के तहत कायम कर थाना हऺडिया पुलिस ने मात्र 4 घंटे में
तीनों मोबाईल के आरोपी जिनमें समीर पिता महबूब निवासी हऺडिया, राज मेहतर हरदा, रूद्राक्ष बलाही निमनपुर जिला देवास के कब्जे से 3 मोबाइल 55, हजार रूपये के जब्त किए।
इस कार्रवाई में हण्डिया थाना टीआई. मनोज सिऺह
सहायक उप निरीक्षक नानक राम कुशवाह, प्रधान आरक्षक दीपक जाट,प्रधान आरक्षक विजेंद्र तोमर, आरक्षक सौरभ, की भूमिका अहम थी।

Views Today: 12

Total Views: 104

Leave a Reply

error: Content is protected !!