अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की मात्रा को बढ़ाने को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कृषि उपज मंडी में आरंभ किया जाएगा। इस वर्ष सरकार द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग तोलने की बजाय 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग तोलने के निर्णय एवं बड़े प्लेट कांटे की बजाय छोटे कांटे से मूंग तोलना एवं प्रति किसान प्रतिदिन सिर्फ 25 क्विंटल मूंग तोलने के निर्णय जो किसान के विरोध में है। भारतीय किसान संघ के दीपचंद नवाद ने बताया कि सरकार द्वारा लिए गए किसान विरोधी निर्णय के विरोध में संगठन द्वारा आज 4 जुलाई को कृषि उपज मंडी हरदा में आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर भारतीय किसान संघ के समस्त कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संख्या जुटाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। आंदोलन के लिए सभी ग्राम के किसानों में काफी उत्साह दिख रहा है और प्रत्येक ग्राम इकाई द्वारा टोली के रूप में बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में पहुंचेंगे। संपर्क करने वाली टोली में संभागीय मंत्री विनोद पाटिल, दीपचंद नवाद, शिवलाल पिपलदे, रूपेश पाटिल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।