होशंगाबाद / नर्मदापुरम

ह्रदय रोग से पीड़ित बालक का आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन किया गया बालक के माता पिता ने मुख्‍यमंत्री के प्रति माना आभार

अनोखा तीर नर्मदापुरम:-प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में आर. बी. एस.के. टीम सिवनी मालवा में डॉ. मनीष गौर, डॉ. दीपमाला मौर्य एवं डॉ. आदिल खान के द्वारा बालक दिव्यांश पिता  विनय राजोरिया माता श्रीमती निधि राजोरिया आयु 08 वर्ष निवासी ग्राम झिल्लाय ब्लॉक सिवनीमालवा का माह अगस्त 2023 मे स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान आर.बी.एस टीम द्वारा पाया गया कि उक्त बालक जन्मजात हृदय रोग रोग से पीड़ित है, तत्पश्चात इसकी जानकारी प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिंह कुशवाह एवं जिला समपर्ण केन्द्र नर्मदापुरम को दी गई।

      आर.बी.एस. के टीम द्वारा बालक के घर जाकर बालक की माता श्रीमती निधि राजोरिया से संपर्क किया गया तथा उक्त बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। टीम द्वारा परिजनों को बताया गया कि उक्त बालक का उपचार कराना अति-आवश्यक है इस संबंध में परिजनों द्वारा कहा गया कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं हैं कि हम किसी बड़े अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकें। टीम द्वारा बताया गया कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान योजना से बालक का निःशुल्क उपचार किया जा सकता है। टीम द्वारा समझाने पर परिजनों द्वारा इलाज कराने हेतु पूर्ण सहमति दे दी गई। तत्पश्चात टीम द्वारा बालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा लाया गया यहाँ पर प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिंह कुशवाह एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर बालक को जिला सम्पर्ण केन्द्र नर्मदापुरम रेफर किया गया।

      आर.बी.एस.के. टीम सिवनीमालवा द्वारा बालक एवं उनके परिजन को साथ में जिला समर्पण केन्द्र नर्मदापुरम ले जाकर जिला आरबीएसके समन्वयक श्रीमती कविता साल्वे एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर जन्मजात हृदय रोग की विकृति पाई गई। बालक की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए बालक का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। बालक को इलाज हेतु अरविन्दो मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल इंदौर भेजा गया जहाँ उसका दिनांक 02 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक निःशुल्क ऑपरेशन व उपचार किया गया। आर.बी.एस. के टीम सिवनीमालवा द्वारा द्वारा निरंतर बालक का फॉलोअप किया जा रहा है। आज बालक पूर्णतः स्वस्थ्य हैं, बालक के माता पिता ने बालक के निशुल्क उपचार पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को ह्रदय से धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker