हिरण का शिकार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

 

अनोखा तीर, हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरण का शिकार करने वाले वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से पुलिस ने हिरण का अवैध मांस सहित शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर उर्फ नाना पिता जबी खान निवासी मस्जिद के पास फाईल वार्ड हरदा के कब्जे से हिरण का मांस रखा होना पाया गया। आरोपी से मौके पर पूछताछ की गई जिसने कल २६ जून २४ को अपने साथी इज्जी पटेल उर्फ रियाजत अली पिता सराफत अली निवासी देव कालोनी हरदा के साथ रात्रि में सुखरास नहर के पास दो हिरण का एयर गन से शिकार करना कबूल कि या गया। मौके पर ही दोनो हिरण को चाकू से काटकर मांस आपस में बांट लिया। आरोपी समीर उर्फ नाना के पास से 20 किलो हिरण का मांस सहित एक एयर गन व पांच 22 के कारतूस तथा धारदार चाकू को जप्त किया गया। दूसरे आरोपी इज्जी पटेल के घर से 15 किलो हिरण का मांस जप्त किया गया। मांस का परिक्षण कराया गया जिसमेे हिरण का मांस होने की पुष्टि हुई। आरोपी समीर उर्फ नाना को मौके पर गिरफ्तार किया गया है दूसरा आरोपी इज्जी पटेल फरार है। आरोपियों ने दोनो हिरण के शिकार के लिए हेंड मेड एयर गन बोर को .22 बोर की बनाई गई और शिकार किया गया है। उक्त एयर गन को आरोपी समीर द्वारा स्वयं निर्मित कर घटना कारित की गई है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 429 भादवि, धारा- 9,39,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!