मेहता खेड़ी आश्रम में परम पूज्य दिलीप बाबा की मनाई पुण्य तिथि 

 

 

विकास पवार बड़वाह – ग्राम महेता खेड़ी स्थित नर्मदा किनारे परम पूज्य परमानन्द बाबाजी (दिलीप बाबाजी) के आश्रम में उनकी पुण्यतिथि पर दो दिवसीय आयोजन हुए । दो दिवसीय आयोजन का समापन भंडारे प्रसादी के साथ गुरुवार को हुआ ।जहा 26 जून गुरुवार शाम 6 बजे कन्या भोजन एवं अखण्ड नाम धुन का जप किया गया ।इस अखंड धुन का समापन दूसरे दिवस 27 जून गुरुवार प्रातः 6:30 बजे हुआ ।जिसके पश्चात गुरुजी की चरण पादुका का पूजन अभिषेक करने के पश्चात प्रातः 8 बजे से आश्रम परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार भंडारे का आयोजन हुआ ।इस दौरान बाहरी एवं स्थानीय भक्तगणों द्वारा भजन कीर्तन किये गए ।उल्लेखनीय है की इस आश्रम में होने वाले भंडारे प्रसादी में विगत कई वर्षो से केवल दाल टिक्कड़ नुक्क्ति प्रसादी का भंडारा किया जाता है । इस आयोजन में आसपास के संत महात्माओं सहित महाराष्ट्र,बॉम्बे, बड़वाह,सनावद,बलवाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों से भक्त शामिल हुए ।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!