श्री बद्रीनाथ धाम तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए तीर्थ यात्री

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। खेड़ापति भागवत समिति खेड़ीपुरा हरदा द्वारा श्री बद्रीनाथ यात्रा एवं सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा का आयोजन किया गया है। समिति का तीर्थ यात्राओं की श्रृंखला में यह दूसरा आयोजन है। श्रीमद भागवत का आयोजन कथा व्यास पंडित विद्याधर उपाध्याय महाराज नयापुरा वालों के पावन सानिध्य में श्री बद्रीनाथ धाम नर्मदा भवन उत्तराखंड में किया गया है। शनिवार सुबह लगभग 100 तीर्थ यात्रियों ने यात्रा पर प्रस्थान किया। यात्रियों ने खेड़ीपुरा से सुबह 6 बजे प्रस्थान किया। ऋषिकेश, बद्रीनाथ धाम तक यात्रा का पड़ाव रहेगा। राजू हरने ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में 25 जून से भागवत कथा के साथ 1 जुलाई को पूर्णाहुति कर समापन किया जाएगा। यह दिव्य अध्यात्म यात्रा का आयोजन सभी भक्त जनमानस के लिए किया गया। यात्रा में भगवान श्री बद्रीनाथ प्रभु के दर्शनों के साथ ही उत्तराखंड क्षेत्र के समस्त तीर्थ क्षेत्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी भक्तों के लिए यात्रा हेतु विशेष सुविधाजनक वाहन,भोजन प्रसाद, रुकने हेतु यात्री निवास की व्यवस्थाएं की गई है।

Views Today: 2

Total Views: 156

Leave a Reply

error: Content is protected !!