एनीमेटर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। ग्राम विकास सामाजिक एनीमेटर संघ हरदा के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर आदित्य सिंह के समक्ष ज्ञापन दिया। संगठन के जिलाअध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम विकास सामाजिक एनीमेटर की नियुक्ति शासकीय प्रक्रिया से की गई, इसके बाद भी हमें वर्षभर रोजगार नहीं मिल रहा। पूरे प्रदेश में 5700 वीएसए के सामने रोजगार का संकट है, हमें कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। साथ ही नियमित कार्य, मासिक वेतन, यात्रा भत्ता के साथ वर्ष भर हमें कार्य दिया जाए। जिससे हमारा जीवन-यापन ठीक से हो सके। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम पंचायत की योजनाओं के साथ अन्य विभागों का सोशल आडिट भी चिन्हित कराया जाए, जिससे विभागों के कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे। ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप ओसले, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जाट, जिला सचिव दिव्या साकल्ले, खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष नीलम लामकुचे, जिला मिडिया प्रभारी लोकेश कलमे, ज्योति मालवीय, नेहा कुल्हारे, मनोज बरखने, राकेश पिपलोदे, पूनम नागवे, कन्हैयालाल लखोरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 80

Leave a Reply

error: Content is protected !!