पुलिस को मिली बड़ी सफलता- तीन आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख की एमडी सहित देशी पिस्टल, कारतूस जब्त

 

 

एमडी ड्रग्स का कारोबार करने वाला जिसके उपर पूर्व में 17 अपराध दर्ज हैं। ऐसे नामचीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से पुलिस को देशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन थाना निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम द्वारा जिलाबदर एवं 17 अपराधों के फरार आरोपी सौरभ पिता परमानंद विश्नोई को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जिला बदर आरोपी सौरभ विश्नोई निवासी रेवापुर सफेद रंग की बिना नंबर की शिफ्ट कार से नहाड़िया की ओर से हरदा आ रहा है। जिसे हमराह स्टाफ के द्वारा नहालखेड़ा पुलिया के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार में काले रंग की फिल्म लगी हुई थी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका और उसे कार से बाहर निकाला गया। तो वह जिलाबदर का आरोपी सौरभ विश्रोई था। जिसे कलेक्टर द्वारा 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया था। आरोपी पर 17 मामले चल रहे हैं, जिसमें 5 मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी निकला हुआ है। आरोपी एमडी ड्रग्स का कारोबार भी करता है, जिसके लिए पुलिस को उसकी तलाश थी।

सौरभ विश्नोई की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी में भूरे सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ मिला। जो आरोपी सौरभ विश्नोई से पूछने पर एमडी पाउडर होना बताया। जिसका कुल वजन 25 ग्राम, कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी की स्विफ्ट कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाईन थाने ला रही थी, तो एक ब्रेंजा कार पुलिस टीम का लगातार पीछा कर रही थी। पुलिस ने जब उस कार में संदिग्ध लोगों को देखा तो उस कार को सिलीकॉन सिटी के पास समृद्धि शॉपिंग मॉल के सामने घेराबंदी कर रोका। जब पुलिस ने उस कार के पास पहुंचकर उसके गेट खुलवाए तो उसमें से दो व्यक्ति बाहर आए। जिनका नाम पता पूछा तो उसमें दिपेश पिता अशोक विश्नोई और दीपक पिता लक्ष्मीनारायण बिश्नोई नहाड़िया बताया गया। जब इनकी तलाशी ली गई तो दीपक विश्नोई के पास एक देशी पिस्टल और मेग्जीन में एक जिंदा राउंड भरा हुआ था। वहीं पेंट में दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल और ब्रेंजा कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की। आरोपी दिपेश पर पूर्व में इंदौर एवं उज्जैन में 9 मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी सौरभी विश्नोई पर भी पुलिस ने राष्ट्रीय राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 14 स्वापक औषधी और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8,22 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, हंडिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, करताना चोकी प्रभारी रिपुदमन सिंह, उनि मनीष चौधरी, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर टीपक जाट, प्रआर वीरेन्द्र सिंह, प्रआर अनिल मर्सकोले, आरक्षक, नीतेश कुशवाह, आ. मनोज वाऊस्कर, आरक्षक राहत वर्मा, आ. प्रदीप मालवीय, आ.लोकेश सातपुते, आ.कमलेश परिहार, आ. मनोज दोहरे, उनि संदीप यादव, उनि अनिल गुर्जर, प्रआ. मुरारी दुबे, आ. उमेश पवार, आ. राहुल वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!