पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रावास का किया निरीक्षण  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने शुक्रवार को जिला पंचायत के पास स्थित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने छात्रावास परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होने इस दौरान कहा कि छात्रावास की क्षमता 100 सीटर है जबकि केवल 50 विद्यार्थियों के रहने की स्वीकृति दी गई है। शीघ्र ही 100 विद्यार्थियों के रहने की स्वीकृति जारी की जाएगी। उन्होने कहा कि अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावासों की तरह पिछड़ा वर्ग विभाग के छात्रावासों में भी विद्यार्थियों के लिए मेस की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। मंत्री श्रीमती गौर ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से उनके कक्षों में जाकर व्यक्तिगत चर्चा की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने छात्राओं को सीख दी कि मन लगाकर पढ़े और अपने माता पिता के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ें। उन्होने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई लिखाई के लिये हर संभव मदद प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से दिलाई जाएगी। मंत्री श्रीमती गौर ने उपस्थित छात्राओं को नियमित योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित विभागीय अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Views Today: 2

Total Views: 82

Leave a Reply

error: Content is protected !!