गुम नाबालिग को ढूंढकर पिता के सुपुर्द किया

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम सौताड़ा निवासी रामकृष्ण माणिक के पुत्र सौरभ माणिक को ढूंढने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वह गत 26 अपै्रल को कैटरिंग में काम करने का कहकर कहीं चला गया था। जिस पर फरियादी द्वारा नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए टिमरनी पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को एक्टिवेट किया। सायबर सेल पुलिस की मदद से उसका मोबाईल नंबर ट्रेस किया गया। लोकेशन के आधार पर वह बैतूल में होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा तैलया थाना प्रभारी संजय चौकसे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की कर बैतूल रवाना की गई। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। दस्तयाबी टीम में निरीक्षक संजय चौकसे, उप निरीक्षक यूआरएस चौहान, प्र.आर प्रदीप रघुवंशी, मनोज नागले, प्र.आर राजेश गुर्जर, आर. सूरज, शेरसिंह पांसे, सायबर सेल आर. कमलेश परिहार की महति भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 150

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!