अनोखा तीर, बैतूल। जिले में 1 ही दिन में ठगी के 2 मामले सामने आए हैं। जिसमें एयरफोर्स स्टेशन आमला में नौकरी लगाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि ठगी करने वाले एयरफोर्स के ही कर्मचारी हैं, जिन्हें एयर फोर्स के अधिकारी और पुलिस दोनों मिलकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे मामले को लेकर आमला टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि बैतूल निवासी देवेंद्र पिता कमलनाथ पांडेय ने आमला थाने में शिकायत की है कि आमला निवासी देवेंद्र सोनी और रूपेश सोनी ने एयरफोर्स स्टेशन में नौकरी लगाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपए ठग लिए, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लग सकी है। शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। इधर जानकारी यह भी मिल रही है कि आवेदक देवेंद्र पांडेय ने इसकी शिकायत एसपी निश्चल एन झारिया से भी की है। सूत्र बताते हैं कि जिस देवेंद्र सोनी पर आरोप लगाया गया है वे खुद भी एयर फोर्स के कर्मचारी हैं, इस मामले में उनका पुत्र रूपेश सोनी भी शामिल है, लेकिन लाखों रुपए की ठगी होने के बाद भी एयरफोर्स और पुलिस अधिकारियों द्वारा आवेदक को सहयोग नहीं किया जा रहा है। खुद टीआई सत्य प्रकाश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि जांच कितने दिनों से चल रही है और कितने दिनों तक चलेगी। प्रकरण कब तक दर्ज हो पाएगा। फिलहाल लाखों रुपए की ठगी का शिकार आवेदक देवेंद्र पांडेय न्याय की आस में अधिकारियों के आश्वासन झेल रहा है।
कैफे संचालक से पचास हजार की ठगी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जिले में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ते जा रही हंै। पुलिस ठगी करने वालों पर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे ठगों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा ही मामला एक ओर सामने आया है। अज्ञात ठग ने कैफे संचालक के साथ पचास हजार रुपए की ठगी कर ली और ठग मौके से फरार हो गया। गंज स्थित रेन्बो कैफे संचालक दिपाशु जैन ने बताया कि बुधवार की शाम को एक अज्ञात व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करने दुकान पर पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने कहा कि मेरे पचास हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफार कर दो मैं तुम्हें नगद राशि देता हूं। रुपए ट्रांसफार करने के लिए उक्त व्यक्ति कुछ समय तक बैठा रहा और कहा कि मेरे पिताजी बैंक से नगद रुपए ला रहे हैं आप तब तक पचास हजार रुपए ट्रांसफर कर दो मैं यही बैठा हूं। जब रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हुए तो ठग ने कहा कि वह बाजू में तेल और किराना दुकान से सामान खरीदना है। मैं सामान की लिस्ट सौंपकर आता हूं। इतना कहकर ठग कैफे से रफूचक्कर हो गया। जब कैफे संचालक उक्त किराना दुकान पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी पूछी तो पता चला कि वह दुकान पहुंचा था लेकिन उसने कोई सामान नहीं लिया। ठग के जाने के बाद कोई भी व्यक्ति नगद पैसे लेकर कैफे पर नहीं पहुंचा। इस तरह से कैफे संचालक के साथ ऑनलाइन पचास हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी।
इस पूरे मामले की शिकायत गंज थाने में दर्ज की है। पुलिस से अज्ञात ठग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पीड़ित ने ठगी की शिकायत बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच गंज में भी शिकायत की लेकिन बैंक कर्मियों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से मना करते हुए शिकायतकर्ता को वापस कर दिया। ठगी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति कैफे पर आया और कई देर तक बैठे रहा और ठगी करके चला गया।