बच्चों को पिलाएंगे पोलियो की दवा  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून तक 5 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके लिए सभी विकासखण्डों में कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमें आशा कार्यकर्ता ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ.सिंह ने बताया कि अभियान के पहले दिन 23 जून रविवार को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा दूसरे एवं तीसरे दिन 24 एवं 25 जून को घर-घर सर्वे के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान जिले के चिन्हित हाई रिस्क एरिया जैसे- ईट भट्टे, निर्माण स्थल, मेला स्थल, झुग्गी झोपड़ी, घुमक्कड़ आबादी सहित अन्य स्थानों पर भी क्षेत्रो के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे कर 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि हरदा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत अनुमानित 61315 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कुल 654 बूथ, 16 ट्रांजिट टीम व 11 मोबाईल टीम बनाई गयी है। डॉ परिहार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए टिमरनी क्षेत्र में 183 बूथ, खिरकिया में 211 बूथ, हरदा में शहरी क्षेत्र में 85 बूथ तथा हंडिया में 175 बूथ बनाये गये है। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 1308 वैक्सीनेटर एवं 77 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!