अनोखा तीर, बैतूल। काम की तलाश में नागपुर जा रहे दो युवक आज रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। बाइक सवार युवकों की बाइक का आज पाथाखेड़ा में एक लोडिंग ऑटो से टकरा गई। इसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है की राकेश धुर्वे 19 वर्ष और उसका साथी प्रदीप धुर्वे 18 वर्ष निवासी ढकलीफाटा के रहने वाले थे। दोनों युवक मजदूरी का काम करते थे जो नागपुर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। इसके लिए दोनों युवक बाइक से घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि हादसा सारणी पाथाखेड़ा के बीच हनुमान मंदिर के पास हुआ। संभवत युवकों की बाइक की लोडिंग ऑटो से आमने सामने की टक्कर नहीं हुई। उनकी बाइक के बाजू से बाइक की टक्कर में यह हादसा हुआ। जिसमें प्रदीप धुर्वे की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी राकेश धुर्वे को गंभीर हालत में डब्लूसीएल अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद राकेश को भी मृत घोषित कर दिया। फिलहाल राकेश धुर्वे का जिला अस्पताल बैतूल में और प्रदीप धुर्वे का घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।