अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम के किसान के साथ ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें सायबर ठग ने किसान को ५० हजार रुपए की चपत लगाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम के माली मोहल्ले में रहने वाले ब्रजकिशोर कछवाह को शनिवार सुबह फोन आया कि तुम्हारे बेटे को पुलिस ने एक लड़की की शिकायत पर पकड़ लिया है और बहुत मारा है। यदि तुम 50 हजार दे देते हो तो पुलिस उसे छोड़ देगी, वरना उसे सजा होगी और उसका करियर भी खराब हो जाएगा। किसान से कहा कि अपने बेटे के नंबर पर फोन भी मत लगाना। पुलिस ने उसका फोन जप्त कर लिया है। पिता ने घबराहट में अपने छोटे भाई मनोज से बात की ओर उक्त नंबर पर 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद बेटे को कॉल लगाया तो वह जहां पर जॉब कर रहा था वहीं पर था, इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम हरदा में की गई।
Views Today: 2
Total Views: 38