भोपाल

जल गंगा संवर्धन अभियान- अंतिम दिन गंगा आरती में शामिल हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं : गोविन्द सिंह राजपूत

 

अनोखा तीर, भोपाल। हम मिलकर अपने आसपास के सभी जल स्रोतों को अपने घर जैसा साफ एवं स्वच्छ बनाएं। हम सभी को जल स्रोतों के प्रति सजग एवं सतर्क रहना होगा। उन सभी जल स्रोतों को अपने घर के जैसा साफ स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना होगा और जब हम सभी जागरूक होंगे तब हमारे सभी प्राचीन एवं नवीन जल स्रोत स्वच्छ एवं साफ होंगे। उक्त विचार प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन सागर में गंगा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम के उपाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी और जन समुदाय मौजूद था। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में गंगा मैया मंदिर में पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना कर आरती की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश के सभी जल स्रोतों को स्वच्छ एवं साफ रखने की जो अभियान चलाया गया है वह, सही मायने में अभूतपूर्व है। श्री राजपूत ने कहा कि यह केवल जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक जन अभियान बन चुका है। यह अभियान अब हमारे जिले सहित संपूर्ण प्रदेश की प्राचीन से प्राचीन जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का अभियान बन चुका है और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पूर्व में हमारे पूर्वज श्रमदान पर विश्वास करते थे किंतु आज मशीनों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। हम सबको अपने पूर्वजों के समय को याद करते हुए श्रमदान कर अपने आसपास के जल स्रोतों सहित सभी जगह साफ-सफाई का ध्यान देना होगा तभी प्रदेश स्वच्छ साफ एवं स्वस्थ होगा।

मुख्यमंत्री के धार्मिक विचारों का हमें लाभ मिलेगा

कार्यक्रम को संबोधित मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री महाकाल की नगरी उज्जैन से आते हैं जो कि पूर्णत: धार्मिक नगरी है और उनके विचार भी धार्मिक हैं जिसे हम सभी लाभ लेकर इसी दिशा में कार्य करें। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैं अभी प्रगट दिवस परिवार सहित चार धाम की यात्रा करके आया हूं और आज जब मैं गंगा आरती कर रहा था तो मुझे चार धाम की याद आ रही थी। उन्होंने कहा कि हम सभी को गंगा की पूजा अर्चना अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज के लिए हमें आत्म चिंतन करना चाहिए आत्म चिंतन करने से हमें प्रेरणा प्राप्त होती है।

अभियान के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के पूर्व खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम उपाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ गंगा मैया की पूजा अर्चना और आरती की गई, तत्पश्चात श्रमदान कर गंगा मैया घाट की सफाई की गई। कार्यक्रम के अंत में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को मंत्री श्री राजपूत, विधायक शैलेंद्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी अहिरवार, सोमेश जड़िया, पप्पू फुसकेले, अनिल श्रीवास्तव, अंकू चौरसिया, चंद्रेश सिंह, नगर निगम उपायुक्त एसएस बघेल, श्रीमती हेमलता पटेल सहित अन्य पार्षद एवं बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker