गंगा आरती के साथ संपन्न हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

 

अनोखा तीर हरदा। 5 जून को पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान रविवार को गंगा दशमी के अवसर पर संध्या काल में हरदा शहर के अजनाल नदी के तट पर स्थित पेड़ी घाट पर आयोजित गंगा आरती कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक डॉ.आरके दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर उज्जैन के रामघाट पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एलईडी टीवी के माध्यम से उपस्थित नागरिकों ने देखा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यवारण दिवस से शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है, यह आगे भी जारी रहेगा और प्रदेश की सभी बावडियों और जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। हरदा में आयोजित कार्यक्रम में मां गंगा की आरती और नर्मदाष्टक गायन के साथ साथ भजन संध्या भी आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिया ने बताया कि अजनाल नदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए ढाई करोड़ रुपए अमृत 2.0 योजना के तहत स्वीकृत हुए है। उन्होंने कहा कि पेड़ी घाट को पर्यटक स्थल बनाने के लिए घाट पर लाईटिंग और फब्बारे लगाकर सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे शहर के लोग परिवार सहित आकर प्रकृति का आनंद ले सके।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!