भोपाल

शिवराजमय हुआ भोपाल, स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

शताब्दी एक्सप्रेस के हर स्टॉपेज पर हुआ स्वागत

 

अनोखा तीर, भोपाल। रविवार के दिन भोपाल का नजारा कुछ अलग ही दिखा, झीलों का शहर फूलों का शहर की तरह नजर आया, मौका था पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केन्द्र में कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आगमन का। श्री चौहान जैसे ही शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल पहुंचे, उसके बाद रेलवे स्टेशन से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक उनका जोरदार और एतिहासिक स्वागत किया गया। भोपाल के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यवसायिक संगठनों, लाड़ली बहनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और भोपालवासियों ने श्री चौहान का भव्य स्वागत किया।

शताब्दी एक्सप्रेस के हर स्टॉपेज पर स्वागत

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान रविवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए सवार हुए। इस दौरान मथुरा, आगरा, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, बीना और भोपाल रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री चौहान ने यात्रा के दौरान दूसरे यात्रों से मुलाकात की, और सबका हाल-चाल जाना। इस दौरान लाड़ली बेटियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। यात्रा के दौरान मामा शिवराज ने नन्हें भांजे-भांजियों के साथ भी दुलार किया।

मुस्लिम बहनों ने लगाए मामा-मामा के नारे

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में भोपालवासियों का स्वागत देखने लायक था, हर कोई अपने घर-दुकान से उन पर फूलों की बारिश कर रहा था। ओल्ड सिटी सब्जी मंडी में मुस्लिम बहनों द्वारा अपने भाई शिवराज पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम बहनों ने इस दौरान जमकर मामा -मामा के नारे लगाए। बहनों का ये प्यार देखकर श्री चौहान भी भावुक हो गये और उन्होंने रथ से ही आभार जताया।

जेसीबी पर चढ़कर बरसाए फूल

श्री चौहान के स्वागत में कई अनोखे रंग देखने को मिले, छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बहनों और बुजुर्गों ने भी केन्द्रीय मंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा कि वहीं, कई कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाये और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। श्री चौहान जहां से जहां से गुजरे हर कोई उनके स्वागत में उमड़ पड़ा, बहनों ने अपने घर की छतों से फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

लाड़ली बहनों ने उतारी आरती, तो शिवराज ने भी आरती कर बहनों का लिया आशीर्वाद

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधायक बहन श्रीमती कृष्णा गौर ने आरती उतारकर स्वागत किया, उनके साथ ही अनेक जगहों पर लाड़ली बहनों ने भी अपने भाई की आरती उतारकर और तिलक कर उनका स्वागत। इस दौरान 6 नंबर मार्केट में जब लाड़ली बहनें, श्री चौहान की आरती उतार रहीं थी, तब उन्होंने खुद ही आरती लेकर बहनों की भी आरती उतारी और बहनों से आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान का स्वागत करने वाले संगठनों में आशा-ऊषा कार्यकर्ता, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, सिख समाज, जैन समाज, किरार समाज, फर्नीचर एसोसिएशन, खाटू श्याम सेवा समिति, कुचबंदिया समाज, होई समाज, मंडीदीप एसोसिएशन, कीर समाज, ग्राम रोजगार सहायक संगठन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कलार समाज, ग्राम पंचायत सचिव संगठन , राज्य शिक्षक संघ, ब्राह्मण समाज, गुर्जर समाज, मीणा समाज, लाड़ली बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन एवं स्व-सहायता समूह, वंदेमातरम् समिति, शिक्षक संघ, स्वर्ण समाज, कर्मचारी संगठन, मेहरा समाज सहित विभिन्न संगठन व उनके पदाधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker