अनोखा तीर, हरदा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर कृषि उपकरणों पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स को हटाने की मांग की है। जारी प्रेस नोट के माध्यम से श्री पटेल ने बताया कि किसानों को अपनी बोवनी करने से पहले ही खेत तैयार करना पड़ता हैं। उसमें सिंचाई, उर्वरक क्षमता जैसे अन्य कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के उपयोगी उपकरण खेत तैयार होने के बाद से फसल काटने तक इन उपकरणों का उपयोग अपनी खेत की खपत बढ़ाने के लिए करना पड़ता हैं, परंतु अभी के समय में कृषि उपकरणों के दाम में अत्यधिक वृद्धि हुई है। व्यापारी द्वारा कहीं पर अधिक दाम बढ़ाकर भी उन्हे बेचा जाता हैं। इन उपकरणों पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं। जिससे उनके दामों में सर्वाधिक वृद्धि हुई हैं। छोटा किसान कृषि उपकरण खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता। साथ ही सभी किसानों को खेती में उपयोगी उपकरणों की आवश्यकता होती हैं। जिसको लेकर उन्होंने कृषि मंत्री श्री चौहान से कृषि उपकरणों पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स को बंद किया जाएं। जिससे किसानों को राहत मिल सकें और अच्छी खपत के साथ अच्छी फसल देश एवं प्रदेश को समर्पित कर सकें।
Views Today: 2
Total Views: 204