अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के हंडिया थानांतर्गत ग्राम सुरजना में पुलिस ने आरोपी राहुल पिता राधेश्याम कीर उम्र 28 वर्ष को ५ लीटर कच्ची शराब बेचते धर दबोचा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम सुरजना में दुकान के पास कच्ची शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर प्र.आर. तारीक खान, राहगीर गवाह अनिल और विजय को लेकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देखकर इधर उधर होने की कोशिश करने लगा। आरोपी सोनू काजलिया के विरुद्ध पुलिस ने धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
Views Today: 2
Total Views: 194