तीन दिवसीय महेश नवमी महोत्सव

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। माहेश्वरी समाज द्वारा शुक्रवार से तीन दिवसीय महेश नवमी उत्सव मनाया जाएगा, इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समाज के सचिव मुरलीधर मुंदडा ने बताया कि प्रथम दिवस शुक्रवार को दीप प्रज्वलित  कर महेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगाञ इस दिन प्रात: 9 बजे केरम, शतरंज। शाम 4 बजे महिलाओं के लिए व्यंजन बनाओ प्राउट सलाद , आम का मीठा व्यंजन, गीत भजन प्रतियोगिता होगी। वहीं शाम 7 से बजे से क्रिकेट प्रीमियर लिंक मैच खेला जाएगा। दूसरे दिन शनिवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिला युवा संगठन अध्यक्ष गिरिराज तोतला ने बताया कि शोभायात्रा मदन मोहन मंदिर से शुरू होगी। इसके बाद अभिषेक आरती पूजन मदन मोहन मंदिर में होगा। शाम 4 बजे से भवन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं व्यंजन मेला का आयोजन होगा। जिसमें फैंसी ड्रेस, डांस, संदेश देती नाटिका, हैंडबॉल प्रतियोगिता रखी गई है।  तीसरे दिन रविवार को प्रात: 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन महेश्वरी मांगलिक भवन हरदा में रखा गया है। इसके बाद 1 मिनट गेम, कपल गेम, सरप्राइज गेम रखा गया है। दोपहर 3 बजे वंदनबार सजाओ, नोट की पैकिंग, अपने अंदाज में अपना परिचय दीजिए, खेल खेलो हाउजी की टिकट ले लो प्रतियोगिता रखी गई है। शाम को पुरस्कार वितरण एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 112

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!