अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वेयरहाउस कार्पोरेशन, सहकारी बैंक, मार्कफेड व नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर मूंग उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम और तहसीलदार भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के वेयरहाउसों का निरीक्षण कर सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि मूंग के भण्डारण के लिए वेयरहाउसों के चयन के मामले में शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों का पालन किया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों के माध्यम से मूंग के रकबे का सत्यापन कराने के निर्देश भी बैठक में दिए।
अमानक खाद व बीज का विक्रय करने पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र की विकासखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति की नियमित रूप से बैठक लें और उपार्जन के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। उन्होने सभी एसडीएम को खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए और कहा कि खाद बीज के अवैध भण्डारण की नियमित जांच कर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने अमानक बीज की जांच के लिए सेम्पलिंग के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए और कहा कि अमानक बीज विक्रय व भण्डारण करने वाली संस्थाओं के लायसेंस निलंबित व निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होने रबी फसल के लिए खाद का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश भी कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों से सामग्री वितरण व भण्डारण की जांच करने के लिए भी कहा।
Views Today: 2
Total Views: 82