हवा आंधी के साथ हुई बारिश, कई पेड़ धराशायी

schol-ad-1

अनोखा तीर, मसनगांव। सोमवार रात हुई  तेज हवा आंधी के साथ बारिश ने कई पेड़ों को धराशायी कर दिया। जिसमें स्टेट हाईवे  के किनारे पर खड़ा पर गिर पड़ा। बारिश इतनी तेज गति से हुई की लोग कुछ ही नहीं पाए। कई जगहो पर घर का सामान बाहर पड़ा था, जिसे वह अंदर नही कर पाए। बारिश होने से खलिहान में पड़े हुए भूसे को भी ढंकने का मौका नही मिल सका। लगभग आधा घंटा हुई बारिश से पूरा अंंचल तरबतर हो गया। सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को भीगते हुए अपने घर पहुंचना पड़ा। प्री मानसून की बारिश होने से किसान वर्ग को खेत बनाने का मौका मिल गया। किसानों ने खेतों में सुपर फास्फेट का छिड़काव कर खेत बोने के लिए तैयार शुरू कर दी। अब यदि दो-चार दिन में दोबारा बारिश होती है तो किसान खेतों में खरीफ सीजन की फसल बुवाई कर सकते हैं।

Views Today: 2

Total Views: 236

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!