शराब के पैसे न देने पर होटल संचालक के साथ मारपीट

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैंड क्षेत्र में सोमवार रात एक होटल संचालक के साथ शराब के रूपए नहीं देने की बात को लेकर मारपीट हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि सोमवार रात को नया बस स्टैंड के पास एक होटल में कुछ लोग खाना खाने गए थे। इस दौरान उन्होंने होटल संचालक भीमसिंह से शराब पीने के लिए अड़ीबाजी कर रुपए मांगने को लेकर गाली गलौज की गई। उन्होंने रूपए देने से मना किया तो आरोपियों ने मारपीट की गई। इस मामले में होटल संचालक के बेटे जयसिंह गौर की शिकायत पर नंदू कुचबंदिया का बेटा, गोविंदा कुचबंदिया, राजेश, अभिषेक, सूरज कुचबंदिया के खिलाफ धारा 294 ,323, 327, 506, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 160

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!