अनोखा तीर, हरदा। जिले के सिराली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रोलगांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को शराब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी किशन पिता मोती कोरकू उम्र 38 वर्ष ने अपनी पत्नि शांताबाई के साथ शराब पिलाकर मारपीट की। मृतिका शांताबाई मारपीट से बचने के लिए भागकर घर के पास बने नाले के पास पहुंची। जहां आरोपी किशन ने नाले के पास उससे मारपीट करते हुए नाले में फेंक दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। अगले दिन सुबह सुबह आरोपी ने मृतिका का शव कंधे पर लादकर घर लाकर रख दिया। उक्त घटना मृतिका के पुत्र कालू द्वारा देखी गई। महिला के मर्डर होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिराली अमित भवसार एवं उनि गोपाल प्रसाद पाल टाडा घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतिका के देवर बबलू एवं मृतिका के पुत्र कालू द्वारा बनाए घटना क्रम अनुसार मृतिका का शव का पोस्टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र खिरकिया पहुंचाया। वहीं आरोपी किशन कोरकू को गिरफ्तार किया है।
Views Today: 2
Total Views: 90