अनोखा तीर, सिराली। मंगलवार को पुराना बस स्टैंड स्थित मेन रोड पर डबल लेन रोड के बीच लगे डिवाइडर के खंबे की लाइन में करंट होने से दो पालतू पशुओं की चिपक कर मौत हो गई। मालूम हो कि नगर परिषद द्वारा नगर की सीमा में मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर विद्युत पोल लगवा कर सड़क के दोनों तरफ एलईडी लाइट्स से वाहन चालकों और राहगिरो के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई थी। किंतु वर्तमान में देखरेख और मेंटेनेंस के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण स्ट्रीट लाइन के पोल से तारों में खुला करंट बह रहा है। मंगलवार को एक गाय और एक सूअर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह नागरिकों को इस बात की जानकारी मिलने पर नगर परिषद को इसकी जानकारी दी और अमले ने मृत पशुओं को वहां से हटाया। वार्ड के नागरिक कान्हा अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, जिसमें उनके द्वारा परिषद के कर्मचारियों को फोन पर सूचित करने कॉल किया लेकिन कोई जिम्मेदार फोन तक रिसीव नहीं करते। दुर्घटना स्थल पर कोई व्यक्ति भी सड़क के बीचो-बीच लगे डिवाइडर के खंभे के संपर्क में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकता था। नगर परिषद को चाहिए कि रोशनी के लिए लगाए गए विद्युत पोल की लाइन का रख-रखाव और मैंटनेंस योग्य और सक्रिय कर्मचारियों के मार्फत कराया जाए, जिससे दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
Views Today: 2
Total Views: 32