देर रात तक चली सुंदरधाम आश्रम में भजन संध्या

schol-ad-1

 

विकास पवार बड़वाह – ग्राम नावघाट खेड़ी के डेहरिया क्षेत्र में स्थित सुंदरधाम आश्रम में सात दिवसीय 76 वां विष्णु महायज्ञ का वृहद एवं भव्य आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत प्रतिदिन अलग-अलग कलाकार सुमधुर भजनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन के प्रथम दिवस सोमवार रात्रि में दिल्ली से आए हरमींदर सिंह रोमीं ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। अपने अंदाज में उन्होंने गाए भजनों पर पांडाल में उपस्थित महिला एवं पुरुषो को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात करीब 8 बजे से शुरू हुई भजन संध्या देर रात 12 बजे तक जारी रही। इस दौरान भजन गायक ने राम जी, खाटू श्याम जी, श्रीकृष्ण जी और नर्मदा मईया के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। भजनों को सुन उपस्थितजनों ने भजन गायक को सम्मान स्वरूप पुष्पमाला एवं दुपट्टा भी भेंट किया। पांडाल में ठंडी ठंडी फुहारों के बीच मध्यरात्रि तक उपस्थितजनों ने भजन संध्या का लुत्फ उठाया।उल्लेखनीय है की आज मंगलवार रात्रि में जाने माने गायक कलाकार पंडित सुधीर व्यास द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Views Today: 6

Total Views: 142

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!