अनोखा तीर, हरदा। जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई व उनके गहरीकरण के निर्देश दिए है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद खिरकिया द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की थीम पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्राम पंचायत चारखेड़ा में नाले की सफाई कराई गई। इस दौरान ग्राम मसनगांव, जूनापानी मकड़ाई व सोडलपुर में पुराने कुए की रिपेयरिंग कराकर कूप सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया। सिराली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित रामपुरा रोड के पास नगर परिषद की टीम द्वारा पानी की टंकी की साफ-सफाई कराई गई। ग्राम गोंदागांव में कलश यात्रा आयोजित की गई।
Views Today: 4
Total Views: 362