कर्मचारियों के पेंशन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करें

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को उनकी सेवा निवृत्ति के समय ही पेंशन भुगतान आदेश देने की व्यवस्था की जाए। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। स्कूल चलें अभियान, कॉलेज चलें अभियान और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू करें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ‘जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में किए जाने वाले श्रमदान में जनसहभागिता बढ़ाएं। उन्होने इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से भी कहा कि जो कर्मचारी लम्बे समय से लगातार अनुपस्थित चल रहे है, उन्हें नोटिस देकर पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से अधिनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करने तथा एसडीएम से अधिनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्षा से पूर्व उद्यानिकी विभाग और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण के लिए कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर और सर्किट हाउस में पौधरोपण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन योजनाओं में बजट की कमी के कारण हितग्राहियों को आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है, उनमें बजट के लिए शासन स्तर से पत्र व्यवहार किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों के विद्युत देयक नियमित रूप से जमा करें।

Views Today: 2

Total Views: 260

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!