अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय राजपूत परिषद हरदा द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में १२वीं की छात्रा प्रियांशी पिता दशरथ सिंह-95.4 प्रतिशत, सौरभ पिता किशोर सिंह -93.8 प्रतिशत, पलक पिता सुहाग सिंह -93.6 प्रतिशत का सम्मान किया गया। इसी प्रकार दसवीं की छात्रा राजकुमारी पिता खेमराज तोमर-95.2 प्रतिशत, अलीशा पिता नैनसिंह-94.4 प्रतिशत, योगिता पिता राहुल सिंह-92 प्रतिशत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज में पूर्व में जो अध्यक्ष रहे हैं उनका भी सम्मान किया गया। जिसमें भगवान सिंह सुरमा का जमीन के लिए 16 लाख रुपए का राशि देने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत सिंह सेठी ने की एवं विशेष अतिथि बद्री पटेल सांगवा, लखन सिंह मौर्य, राधेश्याम सिंह चौहान, भगवान सिंह सुरमा, शिवनारायण साध, रामदास मायला, आरएस गहलोत रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जयंती राजपूत एवं गोपाल सिंह गहलोत ने किया। कार्यक्रम का आभार युवा राजपूत परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं एवं समाज जन उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 218