अनोखा तीर, हरदा। सिविल लाईन पुलिस ने दो नाबालिग बालिकाओं को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार फरियादी कल्याण सिंह काजदे उम्र 45 साल एवं रामा अखंडे उम्र 48 साल निवासी ग्राम ग्राम धुमधरी थाना मोहदा जिला बैतुल हाल निवासी बालागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दोनों नाबालिक बालिकाएं साथ घूमने जाने का बोलकर कहीं चली गई है। जो वापस घर नहीं पहुंची। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित अपर्हता की तलाश हेतु बालागांव रवाना की गई। दोनों की तलाश हेतु लगातार प्रयास किए गए। दोनो अपर्हताओं को पुलिस ने ग्राम कनगावं थाना रहटगांव से सकुशल बरामद किया परिजनों के सुपुर्द किया। गुमशुदा की तलाश में उनि. प्रकाश सोलंकी, प्र.आर प्रदीप ठाकरे, मनीष पठारिया, आर सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Views Today: 2
Total Views: 22